भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चान्द-1 / वन्दना टेटे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:03, 2 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वन्दना टेटे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर रोज़ शाम चान्द
मेरे साथी की तरह
ऑफ़िस से निकलते ही
साथ हो लेता है
दोनों
गुमसुम-गुमसुम
पर बतियाते हुए ।
सड़कों पर की
चिलपों
पेड़ों बादलों की
लुका-छिपी
दिन भर की थकान भी
पर
अच्छा लगता है
उसक साथ चलना
गुमसुम-गुमसुम
पर बतियाते हुए ।
घर वाली अन्धेरी गली
टाते ही कसक सी
उठ जाती है जुदा होने के नाम पर
और
फिर कल मिलने के वायदे के साथ
विदा लेते हैं हम
गुमसुम-गुमसुम ।