भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्ति / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 11 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार }} <Poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



मुझको समझाने के उपाय
तूने सब
करके देख लिए
अब सच कह दे ।

उसने तुझसे
किस दिन
अपनी कातरता का रोना रोया
भीतर से गर्वीली,
सतुष्ट
किन्तु
ऊपर से विवश, बँधी होने का
तूने कैसे स्वाँग भरा …

फिर क्योंकर
तेरे केश, उँगलियों, बाँहों को
छूते-छूते
उसने तुझको
 अपनी बाँहों में
भींच लिया
तेरी आँखों में
वह चुपकीली कथा
लहरती रहती है,
उसको ओंठों से कहकर
मुक्त
स्वयं हो
मुक्त
मुझे कर दे ।
या केवल चुप रह ।

वही सत्य है
वही मुक्ति है
तेरी, मेरी, उसकी,
सबकी ।