भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिचय / मोहन अम्बर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 11 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन अम्बर |अनुवादक= |संग्रह=सुनो!...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताने-बाने का हर धागा टूट रहा है जोड़ रहा हूँ,
और पसीने से लिख-लिखकर गीत-सँदेशे छोड़ रहा हूँ।

नहीं चाहिए चाँद सितारे,
नहीं चाहिए घन कजरारे,
ऋतु-पति की परवाह नहीं है,
सावन की भी चाह नहीं है,

गीत बनाने को सावन की दर्द-गगरिया फोड़ रहा हूँ,
और पसीने से लिख-लिखकर गीत सँदेशे छोड़ रहा हूँ।

लहर-लहर पर लिखी कहानी,
यहाँ मिटीं अनगिनत जवानी,
लेकिन फिर भी तूफानों में,
आस भरे हूँ अरमानों में,

अनदेखा तट, भटकी नैया, इनकी दूरी तोड़ रहा हूँ,
और पसीने से लिख-लिखकर गीत सँदेशे छोड़ रहा हूँ।

चलता हूँ काँटे चुभते हैं,
रूकता हूँ सपने लुटते हैं,
ऐसी उलझन साथ लिए हूँ,
पर हिम्मत का जाम पिए हूँ,

जिस पर चरण भटक जाते हैं वह पगडण्डी मोड़ रहा हूँ।
और पसीने से लिख-लिखकर गीत सँदेशे छोड़ रहा हूँ।