भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सृजन / अहिल्या मिश्र
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 31 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहिल्या मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सृजन का दर्द होता है भारी
कलम कँपकपाती है
मनोबल लड़खड़ाता है
मन छटपटाता है
व्यथा सहनी पड़ती है
सारी की सारी
शब्द न्यास में अक्षर
बिंदु बनता क्षण भर
सदयिों बुनता बुद्धि सपन
तब कर पाता कोई कविकर्म
सारा जग जब सोता लम्बी तानकर
वह जागता हाथ लेखनी पकड़
फिर जग सुख दुःख
का बोध
उसे सताता बनकर भारी शोध
यही कविता की पीड़ा प्रक्रिया है सारी
सृजन का दर्द होता है भारी
अरे, कहो न तुम उसे पागल
मत हँसो कहकहे लगाकर
बहलाता दिल, मनचाहे पुष्प सज़ाकर
लड़ता हर संग्राम वह बेसुध होकर
उसी पुण्य में चालित विश्व सकल
वह पूजक है पूजा उसकी सरस्वती नारी
सृजन का दर्द होता है भारी।