भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना रास्ता / रामकृपाल गुप्ता
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 3 अप्रैल 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृपाल गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साथ-साथ गाओ तो स्वर गूँजे
वरना अकेला अपनी बाँसुरी बजाऊँगा
रेत में खेत में धरती पहाड़ पर
अपने अलबेले कन्हैया को बुलाऊँगा
मस्ती में आऊँगा रोऊँगा गाऊँगा
नाचूँगा झूम महारास फिर रचाऊँगा
गोप और गोपी और माखन मिलें न मिलें
ठान लिया, अपना ख़ुद रास्ता बनाऊँगा।