भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाबुल सुनो / संजीव 'शशि'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 7 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजीव 'शशि' |अनुवादक= |संग्रह=राज द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोख से बेटी कहे, बाबुल सुनो।
जन्म लेने दो करूँ मैं प्रार्थना॥
अंकुरित हूँ मैं हुई जब प्रीत के आधार से।
क्यों रहूँ वंचित भला फिर जन्म के अधिकार से।
अंश मुझमें है तुम्हारी प्रीत का।
मैं तुम्हारे प्रेम की हूँ कल्पना॥
आप भागीरथ बनो, दे दो धरा पर अवतरण।
दृष्टि पर से दो हटा अब पुत्र मोह का आवरण।
कुछ तो है अधिकार मेरा आप पर।
आपकी बाँहों में चाहूँ खेलना॥
भाग्य में जो दुख लिखे वह हैं अमिट मिटते नहीं।
जो अँधेरे हों बदे मुझको मिटा हटते नहीं।
गोद में मुस्काऊँगी जब आपकी।
देखना मिट जायेगी हर वेदना॥