भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मनसिंगार / विमलेश शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 17 जून 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ऋण...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फ़क़त रेशम-सा मन था
रेशम में कहाँ गाँठें पड़ा करती हैं
तुम्हें छूने का सलीक़ा नहीं आया
तो इस मन को क्या दोष दूँ!

लड़की हरसिंगार को देखती हुई
किसी निर्मोही की निष्ठुरता को
हवाओं में घोल रही थी।

हरसिंगार का वह पुष्प
उस रात
डाल पर देर तक ठिठका रहा था
मन केसर की बाड़ी हुआ जाता था

पर मन की सुध लेने वाला
एक मन ही था वहाँ!