भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरियाली दिवाली / अमलेन्दु अस्थाना

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 30 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमलेन्दु अस्थाना |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरियाली दिवाली मनाओ सखी रे
चलो मंगल गान सुनाओ सखी रे
हरियाली दिवाली
पेड़ बचाओ, पौधे लगाओ,
पेड़ बचाओ सखी पौधे लगाओ,
रिमझिम-रिमझिम खुशियां बरसाओ,
खेतवा-अंगनवां खिलाओ सखी रे
चलो मंगल गान सुनाओ सखी रे,
हरियाली दिवाली मनाओ सखी रे,
कू कू कोयलिया डलिया पे बोले,
मीठी मिसरिया जियरा में घोले
पंछी के पनिया पिआओ सखी रे,
चलो मंगल गान सुनाओ सखी रे
हरियाली दिवाली मनाओ सखी रे
सूरज भी डोले, चंदा भी डोले,
सूरज भी डोले सखी, चंदा भी डोले,
अपनी नगरिया की जनता से बोले,
सब मिल के धरती बचाओ सखी रे
चलो मंगल गान सुनाओ सखी रे
हरियाली दिवाली मनाओ सखी रे