भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीम / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
डरते हैं तुमसे नर-पुंगव
उन्हें पता है
तुम इतनी कड़वी हो
जितना कड़वा नीम भी नहीं
बड़ों-बड़ों को तुम कर देती ठीक
तुम्हारे औषधीय गुण
वैद्यों को भी नहीं पता है
अभी ठीक से
तुम हो छायादार
हरी छतनार छरहरी डार
मगर क्या बात
कि तुम तक आएँ भृंग-पतंग
तुम्हें छू जाएँ दीमक-कीट
तुम्हें झकझोरे कोई बयार
कोई पतझर भी तुमसे
छीन नहीं सकता इक पाती
लेकिन बिल्कुल नीम की तरह
आभ्यन्तर का अर्क भिगोता है जब मन को
गोंद और पानी बनकर बहने लगता है
पत्तों ही पत्तों में झर कर
भर देतीं तुम सागर धरती और गगन को
और हमारे मन को
शीतल मन्द पवन से
डालों की सरसर से छूकर
कर देती हो छुईमुई-सा।