भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दया करो हे भोले शंकर / बाबा बैद्यनाथ झा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 17 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाबा बैद्यनाथ झा |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत कष्ट में है यह किंकर
दया करो हे भोले शंकर
 
औढरदानी तुम कहलाते
सबकी विपदा दूर भगाते
अपने तो रहते कुटिया में
भक्तों को सोपान चढ़ाते
 
एक दृष्टि अब मुझपर दे दो
कष्टग्रस्त हूँ बहुत भयंकर
दया करो हे भोले शंकर
 
हाथ जोड़ मैं करूँ याचना
पूरे जग से मिली वंचना
एकमात्र रक्षक तुम शिव हो
आर्तभाव से करूँ अर्चना
 
देख कुटिलता हृदय त्रस्त है
यह जग तो अब लगता नश्वर
दया करो हे भोले शंकर
 
मन की सभी कलुषता हर लो
श्रेष्ठ भाव ही मुझमें भर दो
नाम जपूं मैं हरदम बमबम
कृपा मात्र इतनी तुम कर दो
 
यह जीवन निस्सार रहा है
भक्ति-सुधा भर दो प्रलयंकर
दया करो हे भोले शंकर