भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काल-खण्ड / शील
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:14, 1 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शील |अनुवादक= |संग्रह=लाल पंखों वा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काल-खण्ड जीवन के,
अथ के, इति के,
पथ के, प्रतिज्ञा के,
वर्तित अतीत के,
चर्चित भविष्य के,
काल-खण्ड जीवन के ।
आगत के काल-खण्ड,
आस्था के, निष्ठा के,
जनान्दोलित —
भारी अर्थ-तन्त्र के,
रूप के, विधान के ।
काल-खण्ड जीवन के ।
—
31 दिसम्बर 1987