भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फरवरी / कुमार कृष्ण

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 22 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=धरत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत बार सोचती हूँ एक दिन पूछूँगी-
क्यों चुरा लिए तुमने मेरे दिन
क्यों नहीं जीने दिया कुछ दिन और
मैं भी घूम लेती बादलों की पीठ पर
गर्म कपड़े पहन कर
तुम उड़ा ले गए मेरे सारे बसन्ती रंग
जिसे लाई थी मैं माँग कर जनवरी से
नहीं देख सके तुम जनवरी की जिन्दादिली
तमाम उलझनों के बाद भी वह आई थी बसन्ती कपड़ो में
हम दोनों बहनों को आता है ठंढ से लड़ना
हम दोनों सिखाती हैं दुनिया को-
आग से प्यार करना
सिखाती हैं ठंढ से लड़ने की कला
जिस समय आया मेरा आठवाँ दिन
ग़ज़ल का राग लेकर आए
इस धरती पर उस दिन जगजीत सिंह
अपने इक्कीसवें दिन-
मैंने ही पैदा किए थे निराला
दसवें दिन मुझे ही विदा करना पड़ा
नम आँखों से धूमिल
वह कविता के चाकू से लड़ना चाहता था-
एक बहुत बड़ी लड़ाई संसद से सड़क तक
अरे मार्च बाबू-
तुम मेरे चुराये हुए दिनों से कितने भी बड़े हो जाओ
उड़ने लगो चाहे सूरज के पंख लेकर
नहीं जान पाओगे-
किस घर से चुरा कर लाते हैं फूल
अपनी पगड़ी के रंग
तमाम पेड़ कहाँ सिलवाते हैं अपने-
नये-नये कपड़े
तुम नहीं ढूँढ पाओगे कभी सर्दी की साँवली आँखें
कभी बही खाते से फुर्सत मिले तो सोचना-
किस रुमाल में छुपा कर रखती है फरवरी अपने आँसू
अपने सपने
धरती के किस कोने में छुपाती है-
अपने दिनों को चुराने की पीड़ा।