भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुंबई / दीपा मिश्रा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 23 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपा मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक शहर
समुंदर सा
कितने लोग
कितनी हलचल
उमरते सैलाब सा
किसी के लिए अरमान
किसी के लिए सपना
किसी के लिए हकीकत
किसी के लिए रुतबा सा
झुग्गी झोपड़ी बस्तियां
चिथरों में लिपटी दुनियाँ
तो कहीं बड़ी-बड़ी
गगनचुंबी इमारतें
आकाश से बतियाती
कहीं अपनेआप से सिकुड़ता
तो कहीं खुद को फैलाव देता
लहरों की चोट से अधिक
अपने ही लोगों के
अपने प्रति नफरत से आहत
कुछ मायानगरी बुलाते
तो कुछ इंद्रपुरी
कहीं बाॅलीवुड की
जगमगाती रौशनी
तो कहीं धारावी का
दूर तक फैला अंधेरा
किसी को बुलंदी की
चोटी पर पहुंचाता
तो किसी को पल भर में
राख में मिलाता
मान भी देता
खुद ही सुलझता है मुंबई
हाँ !! यही है मुंबई
शायद हम में तुममें
हमसब में
छिपा बसा हुआ है
एक मुंबई!!