भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सजा / कल्पना पंत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 8 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना पंत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिशिर के इन ठिठुरते दिनों में
मेरी विचार तूलिका
दिल के अभिशप्त कैनवास पर
हर्ष का रंग भरने में
असफल हो जाती है

एक हिमखंड-सा टूट गिरता है
और कैनवास भभकने लगता है
दो आंखें डबाडब भरी हुई आत्मा
को छील जाती हैं
समय चक्र को उल्टा घुमाने
की कोशिश में दिल की हथेलियाँ
लहुलुहान हो जाती हैं

दूरी दुष्चक्र की भांति इच्छाओं
पर छा जाती
पाला पड़ा मन पत्ता
ठिठुरते कंपकपाते रह जाता है
उस पर घाम नहीं आता

स्मृतियाँ रात भर ठंडे ठिठुरते रेगिस्तान में बेहया होकर भटकती हैं
फिर रुदाली बन जाती हैं
आस का कोई पत्ता नहीं खड़कता
मात्र जीवित संज्ञा रह जाती है।
मैं इस उदासी को खौलाना चाहती हूँ
ताकि वह खौलते लावे सा
मुझे भस्मीभूत कर दे
फिर-फिर मुझे जला दे
मुझे उदास रहने पर सजा दे।