भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिसकैरिज / पूनम सूद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 9 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम सूद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
समाज की नब्ज़ टटोल
परिवेश की बारीकियाँ परख
बदलते संस्कार का;
टकराते विचार का
गर्भधारण कर भाव
पालती,
देती जन्म उन्हें
कविता-कहानी रूप में
बहुत दिन हुए
उमड़ता नहीं भाव
रूकता नहीं विचार
कोख में
बाँझ हो गई हो सोच जैसे
रोज़ की हत्या, रेप, दंगों की ख़बरों से
कोई विचार यदा-कदा
गर जाता है ठहर
गर्भ में दिल के
पनप नहीं पाता
जाता है गिर
विमर्शों के शोर
मोमबत्ती मार्च के मौन से,
हो चुका है मिस-कैरिज
कई मासूम विचारों का।