भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोक-लाज / पूनम सूद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 9 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम सूद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बरामदे का बल्ब
जलता कुछ देर
फिर, बुझ-बुझ जाता
पिता ने तार से लटके
होल्डर को गौर से देखा
चुपचाप ला नया
बदल डाला
बल्ब से रोशन हो गया
पूरा बरामदा;
कुछ दिन से,
पीहर आती बेटी,
है-बुझी-बुझी सी
गौर से देखते हैं पिता
शायद समझते भी हैं
पर, कर देते विदा;
बिरादरी की खातिर
मन के बरामदे का
अंधेरा है स्वीकार
पर होल्डर बदलने को
नहीं है तैयार;