भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवार / प्रिया जौहरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:09, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम्हारे और मेरे बीच एक दीवार है
ईंट और सीमेंट से बनी न सही
पर फिर भी है
या यूं कहूँ कि उसका अस्तित्व उससे भी मज़बूत है
दीवार पारदर्शी है दिखती नही
महसूस होती है उसका वजूद जो है
उस वजूद को समय और समाज ने क़ायम जो रखा है
मोटी है इस दीवार की परतें
धर्म ,जाति ,लिंग ,परम्पराओं ,मान्यताओं की परतें
तुम और मैं अपने विचारों से
कितने आघात करते हैं इस खोखली दीवार पे
पर न जाने क्यों ये गिरती ही नहीं ।