भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूँद / अर्चना जौहरी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं बूँद हूँ फिर भी प्यासी हूँ
सहमी-सी एक उदासी हूँ
अनलिखी एक कविता हूँ मैं
बस इतनी बात ज़रा-सी हूँ
मैं बिन सीपी का मोती हूँ
दीपक के बिना इक जोती हूँ
है पास नहीं कुछ भी मेरे
फिर भी मैं हर पल खोती हूँ
जिसको चंदा सहला न सके
मैं ऐसी पूरनमासी हूँ
जो सपने पूरे हों न कभी
मैं उन सपनों का घेरा हूँ
जो रात से ज़्यादा काली हो
मैं उसी सुब्ह का चेहरा हूँ
जो किसी भी लब पर सज न सके
मैं ऐसी एक दुआ-सी हूँ