भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मग्लानि / निधि अग्रवाल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 27 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सड़कें अपनी अपंगता पर लज्जित हैं कि
वह पिता की हथेलियाँ न बन पाईं,
अपनी दरिद्रता पर रोता है आसमान
वह माँ के आँचल-सी शीतलता न दे सका।
स्याह तन से झरती स्वेद बूँदें देख
उद्वेलित हैं सातों समंदर,
उनका आक्रोश कभी 'अम्फान'
कभी 'निसर्ग' बन उमड़ता है,
पटरियाँ चाहती हैं धरती में समा जाना
वह रोटियों के अवशेषों से क्षमाप्रार्थी हैं।
एक ख़ाली पालना लिए चले जाते हैं दो मृत मन
हर सत्ता को ललकारता पालने का आड़ोलन
सृष्टि के अंत का कर रहा है निर्घोष गर्जन,
बीमार पिता को सहेजती एक लड़की
बढ़ी जाती है मंथर-मंथर,
कांवर उतारता श्रवण हमसे पूछ रहा है
अपनी आत्मा पर इतना बोझ
तुम क्योंकर ढोते हो?