भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहनें-2 / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 26 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह=अन्न हैं मेरे शब्द / ए...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहनें घर-भर में
सुगंध की तरह व्याप्त हैं
एक दिन उड़ जाएंगी
जाने किन पवन झकोरों के साथ

रह जाएगा तेज़ धूप में भी
हमारी कमीज़ों पर
उनके हाथों कढ़े फूल का
सबसे प्यारा रंग

रह जाएंगी बर्तनों में
उनकी गीली स्मृतियाँ
और तह किए कपड़ों में
उनके हाथों की तरतीब

पहला कौर उठाते ही
नमक और अचार की तरह
याद आएंगी बहनें

उस दिन वे
हमारी आँखों में डबडबाएंगी
उस दिन बहनें हमें बहुत याद आएंगी ।