भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहनें-1 / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 26 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह=अन्न हैं मेरे शब्द / ए...)
बहनेण
घुटनों पर सिर रखे
बैठी हैं
पोखर के जल में
एक साँवली साँझ की तरह
काँपती है
घर की याद
खूँटियों पर टंगी होंगी
भाइयों की कमीज़ें
आंगन में फूले होंगे
गेंदे के फूल
रसोई में खट रही होगी माँ
सोचती हैं बहनें
क्या वे होंगी
उस घर की स्मृति में
एक ओस भीगा फूल
और सुबकती हैं
उनकी सिसकियाँ
अंधेरे में
फड़फड़ाकर उड़ती हैं
पक्षियों की तरह
और जाकर बैठ जाती हैं
अपने गाँव
अपने घर की मुंडेर पर ।