भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्न-2 / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 26 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह=अन्न हैं मेरे शब्द / ए...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्न हैं हम
मिट्टी की कोख से जन्मे
बालियों में खिलते फूल हैं
रस हैं धरती के
सपनों के दूधिया रंग हैं हम

हमें घूरती हैं कारतूस की आँखें
हमें घेरती है बारूद की गंध
हमें झपटते हैं गोदामों के हाथ
और गाँव के रक्त में
भीग जाते हैं हम

गंध हैं हम जले हुए सपनों की
जड़ों की सिसकियाँ हैं नि:शब्द
चिड़ियों की आँखों का जल हैं हम ।