भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुरखिनें / नेहा नरुका

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:02, 14 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेहा नरुका |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुरखे युद्ध करते रहे, घाव लेकर घर लौटे
वीर कहलाए ।
पुरखिनें कारावास में रहीं
बेड़ियाँ पहने-पहने पुरखों के घावों पर मरहम लगाती रहीं
मरहम लगाते-लगाते मर गईं ।

घाव और कारावास में से कोई एक विकल्प चुनना हो
तो तुम क्या चुनोगी?
तुम कहोगी : घाव की पीड़ा से तो कारावास की बेचैनी भली !

पर पुरखिनें कहेंगी : घाव को समय भर देता है
पर समय कारावास को कम नहीं कर पाता ।
समय; कारावास का आदी बना देता है,
फिर स्वतंत्रता से भय लगने लगता है
फिर नींद में भी स्वतंत्रता भयानक स्वप्न के रूप में आती है ।

समय पुरखिनों के कारावास को कम नहीं कर सका
पर समय ने पुरखों के घाव ज़रूर भर दिए ।

घाव और कारावास में से एक चुनना हो तो
तुम कारावास मत चुन लेना, मेरी बच्ची !
माना कि घाव से मर सकते हैं पर
मरकर वीर तो कहलाते हैं न ?
घाव से तड़प-तड़पकर मर जाना, कारावास में रहकर
घुट-घुटकर मरने से सौ गुना बेहतर विकल्प है ।

तुम्हें जिस तरह मरना है मर जाना, मेरी बच्ची !
पर कम से कम मेरी तरह पश्चात्ताप की अग्नि में जलना मत !