भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बसंत काल / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक बसंत
बचपन की जेब में हंसता
दौड़ते थे तितलियों के पीछे
अच्छी लगती थीं बेर तोड़ती
उंगलियों की खरोंचे
सूंघते थे बौर को
हथेली पर रगड़
पा लेते थे गारंटी
स्वस्थ रहने की
एक बसंत
यौवन की डायरी में शर्माता
वासंती नभ को छूने को आतुर
सपनों संग दौड़ लगाता
प्यार की धूप-छाँव से
पोर-पोर गरमाता
होता था रतजगा
पूरे बसंत
एक बसंत
दहलीज से झाँकता
करता गुहार ,आने दो अंदर
मत सोचो
जीवन की संध्या को
सहला लो
डायरी के पन्नों में दबे
अहसासों को
भीग जाओ मुझमें
आता रहूँगा हर बरस