भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काले-काले / नागार्जुन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काले-काले ऋतु-रंग

काली-काली घन-घटा

काले-काले गिरि श्रृंग

काली-काली छवि-छटा

काले-काले परिवेश

काली-काली करतूत



काली-काली करतूत

काले-काले परिवेश

काली-काली मँहगाई

काले-काले अध्यादेश

रचनाकाल : 1981