भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भाई जी / सौरभ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:21, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> जमाना बड़ा...)
जमाना बड़ा खराब है भाई जी
हुआ हाल-बेहाल भाई जी
गरमी में पड़ रही सरदी
बसंत बना बरसात भाई जी
बेईमान ने ओढ़ लिया लबादा
शरीफ हो रहा बदनाम भाई जी
चोर बन गए साध और नेता
पुलिस दे रही पहरा भाई जी
लोग उतरते है उतराई
मैं उतर रहा चढ़ाई भाई जी
बने हैं सब मर्ज़ी के मालिक
कोई किसी की नहीं सुनता भाई जी
कहते हैं सभी भाई जी भाई जी
वक्त पर बन जाते कसाई भाई जी।