भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ-साथ / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=ओ पवित्र नदी / केशव }} <Poem> आओ चलें कहीं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ चलें कहीं
अपने पास से
चलें खुद को लिये साथ
अपने से भागकर नहीं
अपने में से
देखते हुए
इधर-उधर,नीचे-ऊपर

कि अभी-अभी गुज़रा है
सूरज
हमें ठेलता हुआ

कि हवा रख गयी है हमारे सम्मुख
मौसम की गंध का गुलदस्ता

कि वृक्ष झुककर
बैठ गये हैं हमारे साथ

और चीज़ें हो गयी हैं खड़ी
अपने चेहरों के साथ

कि आस-पास सब पड़ा है
जैसे भोर-नहाया जंगल

कि पगडंडी चलने लगी है हमारे साथ-साथ

कि दरिया घुस आया है बस्ती में

कि यहीं-कहीं है पुल
जो ले जायेगा हमें पार