भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़िताबें / महेन्द्र गगन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:58, 26 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र गगन |संग्रह= }} <Poem> कमरे में रखीं क़िताबे...)
कमरे में रखीं
क़िताबें
कुछ मित्रों की हैं
कुछ हैं पितरों की
आश्वस्त होता हूँ
मेरे पास
मित्र भी हैं
और हैं पितृ भी
जब चाहो
किसी को भी उठा लो
साथ रहो, सीखो, बातें करो
क़िताबों के मौन शब्द
उतना ही बोलते हैं
जितनी गूँज है
उनकी हमारे भीतर
मित्र भी साथ हैं इसी तरह
इसी तरह गूँजते हैं पितृ