भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदला / अनातोली परपरा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 24 जून 2009 का अवतरण (बदला / अनातोली पारपरा का नाम बदलकर बदला / अनातोली परपरा कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अनातोली परपरा  » संग्रह: माँ की मीठी आवाज़
»  बदला


किसी से भी बदला लेकर

अपमान करो न अपना


न अपने कामों से

न अपनी नज़र से

न अपने मन के भीतर तुम बदला लो किसी से


यदि क्रोध करोगे, भाई

यदि बदला लोगे, सांई

तब तुम भी तो होगे बिल्कुल उसी से


महसूस करो न अपमान

बदला लेने की हद तक

तुमने भला किया हमेशा

अपने जीवन में सारे

अब भूल गए गुण अपना

और नीचता से हारे


यदि मैं होता, भैय्या, जगह पर तुम्हारी

अपमानित महसूस न करता

रख कोष दया का भारी