भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींव / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 27 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''नींव''' दीवारें चिन लीं तुम...)
नींव
दीवारें
चिन लीं तुमने
अपनी छतों के घेराव में।
वे
ढाँपती रहीं, ओटती र्हैं
सजती रहीं, झरती रहीं
खुरती रहीं, झरती रहीं।
नवनिर्माण की लिप्सा में
जब ढहने लगे घर
समेटकर पहुँच गये
किसी ओर छाँव, लोग
और दीवारें
नकारती रहीं ध्वंस
तोड़ती रहीं चोटें,
बिखर-बिखर
वहीं ढेर हो गई - वे।
दब गई
नवसृजन की नींव में।