मुकेश मानस / परिचय
नाम: डा0 मुकेश कुमार
लेखकीय नाम: मुकेश मानस
जन्म तिथि और स्थान: 15 अगस्त 1973 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में जन्म।
शिक्षा: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग से पीएच-डी।
पेशा: दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कालेज में 1999 से अध्यापन।
लेखन: पहला कविता संग्रह ‘पतंग और चरखड़ी’(2001) और पहला कहानी संग्रह ‘उन्नीस सौ चौरासी’(2005) प्रकाशित। पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये ‘मीडिया लेखन:सिद्धांत और प्रयोग (2006)लिखी जो बेहद चर्चित हुई। प्रोफेसर कांचा इलैया की किताब ‘व्हाई आई एम नाट ए हिन्दू’(2003) और एम एन राय की किताब ‘इंडिया इन ट्रांजिशन’(2005) के अनुवाद प्रकाशित।
संपर्क: हिन्दी विभाग, सत्यवती कालेज, अशोक विहार, फेस-3, नई दिल्ली-52
Email: mkumar@satyawati.du.ac.in/mukeshmanas@rediffmail.com
Blogs:mukeshmanas.blogspot.com/mukeshmanas.sulekha.com