भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नानी / के० सच्चिदानंदन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 13 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=के० सच्चिदानंदन |संग्रह= }} <Poem> पागल थी मेरी नानी ...)
पागल थी मेरी नानी
उसका पागलपन पका मृत्यु में
मेरे कंजूस मामा ने उसे रख दिया सामान की कोठरी में
घास से ढँककर
सूखती गई नानी, चटखी बीजों में और खिड़की के बाहर छितरा गई
एक बीज उगा और हुआ मेरी माँ
धूप और बारिश आते-जाते रहे
माँ के पागलपन से उपजा मैं
अब मैं कैसे बच सकता हूँ कविता लिखने से
सुनहरे दाँतों वाले
बन्दरों के बारे में।
अनुवाद : राजेन्द्र धोड़पकर