भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ लोग / विमल कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 20 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार |संग्रह=यह मुखौटा किसका है / विमल कुम...)
हम लोग एक ऐसे शहर में रह रहे हैं
जहाँ इमारतों का रंग भूरा हो गया है
और उनका स्थापत्य बदल गया है
उन इमारतों में ही रोज़ कोई न कोई छिप रहा है
फिर अपनी आत्मा तक बेच रहा है
यह सही है कि शहर के लोग भूलते जा रहे हैं
एक-दूसरे का नाम
वे तेज़ी से चल रहे हैं सड़कों पर
एक दूसरे को धकियाते
एक कोने में शरीफ़ लोग
हर फीकी चीज़ पर
अपना रंग छिड़क रहे हैं
और भूरे रंग को
शहर से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं