भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आई०टी०ओ० पुल / विमल कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:41, 20 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल कुमार |संग्रह=यह मुखौटा किसका है / विमल कुम...)
नगर के वक्ष में
खंजर की तरह धँसा इसका स्तम्भ
रक्त सारा यमुना में गिरता लगातार
ऊँचे भवनों से झाँकते रहस्यमय प्राणी
यहीं छपते समाचारपत्र रात-दिन
बस दुर्घटनाओं में मरते शिशुगण
करती माताएँ विलाप
अहंकार में डूबे अधिकारी
यश-कामना में लिप्त तीन-चार साहित्यकर
तीव्र प्रकाश में दम तोड़ती शताब्दी
यह किसका नाटक है
सम्वादों की जगह सिर्फ़ अट्टहास!