भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किरचें / सरोज परमार

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:42, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज परमार |संग्रह= घर सुख और आदमी / सरोज परमार }} [[C...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब भर गया है दोस्तों !
उसकी कब्र पर रिश्तों के
कैक्टस उगे हैं।
ज़िन्दगी का फूलदान तो कब का
टूट चुका
उसकी किरचो में उम्र की
खुशबू ढूँढ रही हूँ।
इन फीकी आँखों में मत झाँको
यह मौत के कर्ज़ से बोझिल हैं
शरबती होठों को मत छूना
इन्होंने दर्द की आँच सेंकी है
इस समाधिस्थ चेहरे के पीछे
आँसुओं की लकीरें हैं
कोई तो संगतराश आएगा
जो मेरे दर्द को तराशेगा
किसी वीनस के बुत की तरह।
इस दर्द का तर्जुमा कर
सहेजेगा मूँगों की तरह ।
कैसी बेखुदी हओ लोगों ।
अपने अक्स को धो पोंछ रही हूँ
अपने मन के सन्दर्भों को खोज
रही हूँ।