भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जितनी दूर / माधव कौशिक

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 15 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितनी दूर तुम्हारे यज्ञ के घोड़े गए।
उतनी सीमा में कहो,कब आदमी छोड़े गए।

न ज़रूरत है दवा की न दुआ की दोस्तो।
दिल की गहराई से ज़्यादा दर्द के फोड़े गए।

रहनुमाँ की साजिशें सब को दिखाई दे गईं,
क़ाफ़िले जब बन्द ग़लियों की तरफ़ मोड़े गए।

इक अदद सूरज को अपने साथ लाने के लिए,
लोग उस अंधेर नगरी की तरफ़ दौड़े गए।

आज हर किर किरचे में अपनी शक्ल आती है नज़र,
जाने किस अन्दाज़ से वो आईने तोड़े गए।