भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदला रंग मौसम का / रंजना भाटिया

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:09, 17 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <poem>ली अंगडाई सर्दी ने .... म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ली अंगडाई
सर्दी ने ....
मौसम की
बुदबुदाहट में ...
हवा के
खिलते झोंकों से ..
बहती मीठी बयार से
फ़िर पूछा है ..
प्रेम राही का पता

खिलते
पीले सरसों के फूल सा
आँखों में ...
हंसने लगा बसंत
होंठो पर
थरथराने लगा
गीत फ़िर से
मधुमास का ..
अंगों में चटक उठा
फ्लाश का चटक रंग
रोम रोम में
पुलकित हो उठा
अमलतास ...
कचनार सा दिल
फ़िर से जैसे बचपन हो गया

कैसा यह बदला
रंग मौसम का
अल्हड सा
हर पल हो गया ।