भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गजभुक्त कपित्थ / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:01, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>महावत करीम नें कहा-हुजूर कैंत पक जा…)
महावत करीम नें कहा-हुजूर कैंत पक जायँ। दो महीने
बाद पके कैंत मिलेंगे। लीद में कैंत ज्यौं का त्यौं रहेगा।
उसके अंदर का गूदा गायब हो जाता है। खोखला कैंत
रह जाता है।
एसे ही जो लोग इन की उन की बातें कर के
चुप हो जाते हैं, या बोलते ही नहीं, उनके लिये कहा
जाता है कि गजभुक्त कपित्थवत हैं।
5.11.2002