भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय-5 / दुष्यन्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:21, 16 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुष्यन्त }} {{KKCatKavita}} <poem> मैने अक्सर देखा है माँ को बा…)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मैने अक्सर देखा है माँ को
बापूजी का इन्तज़ार करते
खाने के लिए
चूल्हे के पास
बापूजी पर गुस्सा होते
कई बार पौंछे है मैंने
माँ के आँसू
अपने नन्हे हाथों से
इस भागमभाग में
ख़ुद बाप बनकर
सोचता हूं मैं
और तरसता हूं
कोई सांझ हो
जब
जीमूं सब के साथ
चूल्हे के पास बैठकर
पर कर नहीं पाता हूँ
क्या वाजिब था
बापूजी पर गुस्सा ?
मूल राजस्थानी से अनुवाद- मदन गोपाल लढ़ा