भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केंकड़ा / ज़ाक प्रेवेर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 25 दिसम्बर 2009 का अवतरण (केंकड़ा/ ज़ाक प्रेवेर का नाम बदलकर केंकड़ा / ज़ाक प्रेवेर कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वह सिर हिलाकर कहता है नहीं
मगर हाँ कहता है दिल से
वह हाँ कहता है उनसे जो प्यार करते हैं उसे
वह अध्यापक से कहता है नहीं
वह खड़ा है
सवाल पूछे जाते हैं उससे
कई प्रश्न रखे जाते हैं उसके सामने
अचानक विक्षिप्त हँसी उसे घेर लेती है
और वह सब कुछ मिटा देता है
संख्याएँ और शब्द
तारीखें और नाम
वाक्य और जाल
और अध्यापक की धमकी के बावजूद
शैतान बच्चों के शोरगुल में
हर तरह के रंगों की खड़िया से
दुख के श्यामपट पर
बनाता है सुख का चेहरा।


मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी