भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / मोहन राणा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (सवाल /मोहन राणा का नाम बदलकर सवाल / मोहन राणा कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या यह पता सही है?

मैं कुछ सवाल करता

सच और भय की अटकलें लगाते

एक तितर-बितर समय के टुकड़ों को बीनता

विस्मृति के झोले में


और वह बेमन देता जवाब

अपने काज में लगा

जैसे उन सवालों का कोई मतलब ना हो

जैसे अतीत अब वर्तमान ना हो

बीतते हुए भविष्य को रोकना संभव ना हो


जैसे यह जानकर भी नहीं जान पाऊंगा

मैं सच को

वह समझने वाली बाती नहीं

कि समझा सके कोई सच,

आधे उत्तरों की बैसाखी के सहारे

चलता इस उम्मीद में कि आगे कोई मोड़ ना हो

कि कहीं फिर से ना पूछना पड़े

किधर जाता है यह रास्ता,


समय के एक टुकड़े को मुठ्ठी में बंदकर

यही जान पाता कि सब-कुछ

बस यह पल

हमेशा अनुपस्थित



12.7.