भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लालटेनें-1 / नरेश सक्सेना

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 5 जनवरी 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोशनी का नाम लेते ही
याद आता है सूरज
याद आती हैं बिजली की बत्तियाँ और टार्चें
लेकिन अंधे तहख़ानों
और ज़हरीली गैसों से भरे मैनहालों में
उतारी जाती हैं सिर्फ़ लालटेनें

जो अक्सर वहाँ से बुझी और तड़की हुई लौटती हैं
हमें ख़तरों का पता देती हुईं
क्योंकि वहाँ जाकर लालटेनें बुझ जाती हैं
वहाँ जाकर आदमी का दम घुट जाता है।