भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपरान्त / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 23 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ देखती हैं सपने / …)
गेहूँ की तरह
उगाई जाती है
काटी जाती है
पीसी जाती है
बेली जाती है
सेंकी जाती है
और तीन-चार
निवालों में ही
निगल ली जाती है...
स्त्री।