भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शून्य-1 / प्रदीप जिलवाने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:58, 13 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप जिलवाने |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> शून्य के साथ …)
शून्य के साथ एक संकट हमेशा होता है
उसे कहीं भी उठाकर किसी खाली जगह में
रखना कठिन होता है
इसलिए कि वहाँ जगह खाली होने के बावजूद
शून्य रखा होता है
शून्य में
शून्य के ऊपर
शून्य रखने की जगह नहीं होती है
खाली जगह खाली होने के बावजूद
शून्य से भरी होती है
खाली जगह में
शून्य का भराव होता है.