भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिगेन वर्मा / दिनकर कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 24 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)
क्या आप दिगेन वर्मा की
महबूबा को जानते हैं -
या उसका ई-मेल का ठिकाना -
या उसकी पसंद का शीतल पेयजल ?
दिगेन वर्मा आपके अवचेतन में
समा गया है
उसकी एक-एक पसंद
उसका एक-एक ब्यौरा
आपके अवचेतन की होर्डिंगों पर दर्ज है
बाजार का नया किरदार है दिगेन वर्मा
जो आपको बताएगा
सूचना प्रौद्योगिकी और फटाफट अमीर बनने का राज
महबूबा को चुनने से लेकर प्यास बुझाने के लिए खास ब्रांड को
अपनाने के लिए
आपको हर पल प्रेरित करता रहेगा
दिगेन वर्मा