भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो यात्राएँ / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:21, 6 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)
मैं एक यात्रा में
एक और यात्रा करता हूं
एक जगह से एक और जगह पहुंच जाता हूं
कुछ और लोगों से मिलकर कुछ और लोगों से मिलने चला जाता हूं
कुछ और पहाड़ों, कुछ और नदियों को देख कुछ और ही पहाड़ों
कुछ और नदियों पर मुग्ध हो जाता हूं
इस यात्रा में मेरा कुछ खर्च नहीं होता
जबकि वहां मेरा कोई मेजबान भी नहीं होता
इस यात्रा में मेरा कोई सामान नहीं खोता
पसीना बिल्कुल नहीं आता
न भूख लगती है, न प्यास
कितनी ही दूर चला जाऊं
थकने का नाम नहीं लेता
मैं दो यात्राओं से लौटता हूं
और सिर्फ एक का टिकट फाड़कर फेंकता हूं.