भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सशक्तीकरण / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 12 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताकतवर को कमजोर पर इतना गुस्‍सा आता है
कि उसका बस चले तो वह कमजोर की गर्दन मरोड़ दे
जबकि कमजोर अकसर कमजोर पर गुस्‍सा करके
अपने को और भी कमजोर करता रहता है
(ताकि ताकतवर को कमजोरों के ताकतवर
हो जाने का भय न रहे)
इतना कमजोर कि ताकतवर को ही
उस पर दया आ जाती है
कि कमजोर का इतना कमजोर होना भी ठीक नहीं
वरना ताकतवर कल अपनी ताकत किस पर दिखाएगा

इसलिए वह कमजोरों के सशक्‍तीकरण में लग जाता है.