भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवाज़ / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 24 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह=चाहते तो... / रमेश कौशिक }} <poem>'''आ…)
आवाज़
तुम कहीं भी हो
तुम्हारे और मेरे
बीच
सदैव एक खाली सुरंग
रहती है
जिसमें गूँजती
आवाज़
हमारा सम्बन्ध
जोड़ती है
आवाज़, आवाज़ है
इसका कोई अर्थ है
मैं नहीं जानता
सिवाय इसके
कि यह सम्बन्ध जोड़ती है
आओ
हम इस से अपना सम्बन्ध जोड़े
