भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैलगाड़ी / भारतेन्दु मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 2 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= भारतेन्दु मिश्र }} {{KKCatNavgeet}} <poem> यह समय की बैलगाड़ी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह समय की बैलगाड़ी
सो रहा है मस्त गाडीवान
पीकर आज ताड़ी ।
 
राह के अभ्यस्त
दोनो बैल आगे बढ़ रहे हैं
वृक्ष पर बैठे परिन्दे
ग़र्म ख़बरें पढ़ रहे हैं

रात भर जलकर बुझी है
लालटेन टँगी पिछाड़ी ।

कौन जाने किस दिशा मे
जा रहे है इस तरह हम
जिधर दिखता हरा चारा
उधर मुड़ता प्रगति का क्रम

बज रही हैं घंटियाँ भी
कंठ मे बाँधी अगाड़ी ।
 
देखते सुनते समझते
कह नही पाते मगर कुछ
सह रहे है एक दिग्भ्रम
भूख प्यास थकान सब कुछ

इस समय का गीत गाता
एक चरवाहा अनाड़ी।