भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूपाएं / हरीश भादानी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 5 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश भादानी |संग्रह=शहरीले जंगल में / हरीश भादान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ सवाल चुगें धूपाएं
दीवारों पर
आ बैठी यादों की सीलन
नीचे से ऊपर तक रंग खरोचे
कुतर न जाए
माटी का मरमरी कलेजा
आ सवाल चुगें धूपाएं
आंख लगाये है
पिछवाड़े पर सन्नाटा
जोड़-जोड़ पर नेजे खोभे
सेंध न लग जाए
हरफ़ों के घर में
आ फ़सीलों से गूंजें पहराएं
पसर गया है
बीच सड़ंक भूखा चौराहा
उझक उझक मुंह खोले भरम निपोरे
निगल न जाए
यह तलाश की कामधेनु को
आ वामन होलें चल जाएं